26 November, 2024 (Tuesday)

सगे भाई ने ही की थी साधु की हत्‍या, पुलिस ने भाई व भाभी को गिरफ्तार किया

चौरी चौरा थाना पुलिस ने भरतपुर के तेलिया टोला निवासी साघु परोरा गुप्ता की हत्या करने वाले बड़े भाई प्रद्युम्न व उसकी भाभी मुन्नी देवी पत्नी प्रद्युम्न को गिरफ्तार किया। दोनों खंती से कूच कर परोरा की हत्या की थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त खंती को भी बरामद कर लिया है।

संपत्ति को लेकर घटना के दिन भी परोरा से हुआ था भाई का विवाद

प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि संपत्ति को लेकर परोरा व उसके बड़े भाई प्रद्युम्न में पहले से विवाद चल रहा था। शनिवार की भोर में प्रद्युम्न कुछ कार्य से उठा था। परोरा बरामदे में सोया हुआ था। दोनों के बीच कहासुनी होने लगी तो प्रद्युम्न की पत्नी भी वहां आ गई। दोनों बरामदे में रखी लोहे की खंती से कूचकर परोरा की हत्या कर दी।

थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि आरोपित सुबह फुटहवाईनार तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों की निशानदेही पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खंती भी बरामद कर लिया। प्रद्युम्न खोराबार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।

सगे भाइयों पर कुल्हाड़ी से हमला करने वालों पर मुकदमा

बांसगांव क्षेत्र के सरसोपार गांव में सगे भाइयों पर हमला करने के आरोप में पांच के विरुद्ध पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित कई संगीन धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुरानी रंजिश में चार दिन पहले यह घटना हुई थी। सरसोपार निवासी राजाराम यादव के परिवार की लालबहादुर यादव के परिवार से पुरानी रंजिश चलती है।

आरोप है कि उसी रंजिश में चार अप्रैल को दूसरे पक्ष के लोगों ने राजाराम यादव के घर पर धावा बोल उन्हें व उनके भाई मानसिंह को कुल्हाड़ी और हंसिए से हमला कर दिया। इसमें दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। राजाराम की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में लालबहादुर यादव, विजयी यादव, रजनीश यादव, त्रयंबक यादव तथा शुभम यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

असलहे के साथ हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बांसगांव पुलिस ने बुधवार सुबह माल्हनपार रोड से असलहा व कारतूस के साथ हिस्ट्रीशीटर उदयवीर यादव निवासी ग्रामसभा सांवर को गिरफ्तार किया है। उदयवीर कहीं जाने की फिराक में था। उसके विरुद्ध बांसगांव, उरुवा, संतकबीरनगर के महुली थाने में हत्या के प्रयास, लूट सहित 18 मुकदमे दर्ज हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *