23 November, 2024 (Saturday)

नकली शराब की फैक्ट्री पर पुलिस की छापेमारी, दो गिरफ्तार

कुशीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे गुरुवार को देखते हुए कुशीनगर पुुुलिस द्वारा अवैध शराब को लेकर चलाए जा रहे अभियान क्रम में गुरुवार को कुशीनगर पुलिस ने छपेमारी कर नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री का भण्डाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले दो लोगों गिरफ्तार  किया।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल के निर्देशन मे जिले की स्वाट व कुबेरस्थान पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कठकुईयां मोड़ के पास संचालित हो रहे अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री से  दो हजार बन्टी बबली का रैपर व दो हजार ढक्कन जस्ता, वारकोड एक बण्डल में कुल 1985, प्लास्टिक की खाली शीशी 200 एमएल कुल 150 अदद, काँच की 180 एमएल की खाली शीशी कुल 17 अदद, ढक्कन प्लास्टिक का 196 अदद, सील करने वाला ढक्कन 215 अदद, दो प्लास्टिक की पिपिया मे रखा कुल 20 लीटर स्प्रीट व 02 मोटर साइकिल बरामद किया। इस दरम्यान पुलिस ने अवैध कारोबार में लिप्त राहुल राय पुत्र स्व0 प्रभु राय निवासी चौपथिया थाना तरयासुजान व कुन्दन कुमार गुप्ता पुत्र लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता निवासी करमपट्टी थाना तरयासुजा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 64/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 भादवि., 60/72 आबकारी अधिनियम व 54/64 कापीराईटस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही में जुटी हुई है।
छापेमारी करने वाली टीम जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कठकुईयां मोड़ के पास अवैध शराब की फैक्ट्री पर छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में उमेश कुमार, अमित शर्मा स्वाट टीम प्रभारी, राघवेन्द्र सिंह, मुबारक अली, अशोक कुमार सिंह, रणजीत यादव, विनोद यादव, चन्द्रशेखर यादव, शशिकेश गोश्वामी, सचिन कुमार, राघवेन्द्र सिंह, शिवानन्द सिंह, सन्दीप भाष्कर, रामनिवास यादव, अरूण कुमार, प्रशंसा तिवारी, जानकी वर्मा शामिल रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *