यूटी कैडर एजुकेशन यूनियन की मांग- चंडीगढ़ में 9वीं और 11वीं कक्षा की हों ऑनलाइन परीक्षाएं
कोरोना महामारी के चलते 22 मार्च को स्थगित किए गए 9वीं और 11वीं कक्षा की बचे हुए पेपर दोबारा ऑफलाइन शुरू करने के लिए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने डेटशीट जारी कर दी है। इसके बाद यूटी कैडर एजुकेशन यूनियन ने डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को पत्र लिखकर मांग की है कि उक्त दोनों कक्षाओं की एग्जाम ऑफलाइन के बजाय ऑनलाइन आयोजित करवाए जाएं।
यूनियन प्रेसिडेंट स्वर्ण सिंह कंबोज ने कहा कि शहर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्कूलों में शुरू हुई टेस्टिंग में भी लगातार टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव आ रहा है, जो कि सबसे बड़ी चिंता की बात है। लगातार कोरोना टेस्टिंग जारी है। यदि पेपर लेने वाले टीचर्स को कोरोना होता है तो वह बच्चों को भी उसकी चपेट में ले सकता है। इसी प्रकार से क्लास रूम का रख-रखाव करने वाले कर्मचारियों को भी कोरोना हो सकता है जो कि स्टूडेंट्स के लिए सबसे ज्यादा घातक सिद्ध होगा।
15 दिनों में 120 स्टाफ मेंबर्स संक्रमित
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 20 मार्च को स्कूलों में जाकर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की टेस्टिंग शुरू हुई थी, जिसके बाद अब तक करीब 120 से ज्यादा मामले कोरोना सामने आ चुके है। ऐसे में यूनियन प्रेसिडेंट के अनुसार स्कूल में स्टूडेंट्स बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे में बच्चों की परीक्षाएं ऑनलाइन ही करवाई जानी चाहिए।
12 से 17 अप्रैल तक होंगे एग्जाम
एक बार ऑफलाइन एग्जाम स्थगित करने के बाद सात अप्रैल को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग एग्जाम की डेटशीट जारी कर चुका है। इसके अनुसार 12 से 17 अप्रैल तक रोजाना पेपर होगा। पेपर कराने से पहले कोरोना नियमों का पालन कराना स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ की जिम्मेदारी होगी। स्टूडेंट्स के एग्जाम हॉल में पहुंचने से पहले सीटिंग अरेंजमेंट करने से लेकर तापमान चेक करना, सेनिटाइजर की व्यवस्था करना सहित सभी जरूरतों को पूरा करना होगा।