24 November, 2024 (Sunday)

MP Board Exam 2021: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने दिये प्री-बोर्ड और वार्षिक परीक्षाओं के लिए दो विकल्प

MP Board Exam 2021: फिर से लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी परीक्षाओं पर असर पड़ना शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सरकार ने 9वीं से लेकर 12वीं तक की परीक्षाओं के नियमित की बजाय वैकल्पिक ढंग से आयोजन लिए निर्देश जारी किये हैं। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार, 6 अप्रैल 2021 को जारी निर्देशों के अनुसार 9वीं और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन और 10वीं एवं 12वीं कक्षाओं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के लिए विद्यालयों को दो विकल्प दिये गये हैं। पहले विकल्प को अनुसार स्कूलों को द्वारा वार्षिक एवं प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। वहीं, दूसरे विकल्प के अनुसार स्टूडेंट्स को क्वेश्चन पेपर स्कूल द्वारा वितरित किये जाएंगे और छात्र इन्हें घर पर हल करके स्कूल में निर्धारित समय-सीमा के भीतर जमा कराएंगे।

सरकारी स्कूलों में लागू होगा दूसरा विकल्प, निजी स्कूलों को विकल्प चुनने की छूट

मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के नोटिस के अनुसार शासकीय विद्यालयों में 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं एवं 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के लिए दूसरे विकल्प से परीक्षाएं आयोजित होंगी। यानि सरकारी स्कूलों इन कक्षाओं के स्टूडेंट्स घर से क्वेश्चन पेपर हल करके समय-सीमा के भीतर स्कूल में जमा कराएंगे। हालांकि, शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों को दोनो में किसी भी विकल्प को चुनने और उसके अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने की छूट दी गयी है।

10वीं एवं 12वीं के प्रैक्टिकल और वार्षिक परीक्षाओं के लिए एमपी बोर्ड से मिलेंगे निर्देश

शिक्षा विभाग द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संदर्भ में कोई भी दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है। विभाग के नोटिस के अनुसार, “कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रायोगिक परीक्षायें एवं वार्षिक परीक्षायें संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मण्डल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देश के अनुसार आयोजित होंगी।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *