8 अप्रैल को होगी श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी, इतने महीने क्रिकेट की दुनिया से रहेंगे दूर
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के कंधे की सर्जरी कब होगी। इस बात का खुलासा हो गया है। कंधे की चोट के कारण श्रेयस अय्यर को पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से बाहर होना पड़ा था और फिर मेडिकल रिपोर्ट सामने आने के बाद अय्यर को आइपीएल के 14वें सीजन से भी बाहर होना पड़ा है। हालांकि, अब भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की सर्जरी आठ अप्रैल को होगी। ये सुनिश्चित हो गया है।
26 वर्षीय श्रेयस अय्यर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे में जॉनी बेयरस्टो के शॉट को डाइव लगाकर रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। चोटिल होने के बाद वह काफी दर्द में दिखे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बाद में वे मैदान पर नहीं लौटे और स्कैन में भी फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई थी। इस मामले की जानाकरी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, “श्रेयस के चोटिल कंधे का आठ अप्रैल को ऑपरेशन होगा।”
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लगभग चार महीने तक क्रिकेट की दुनिया से दूर रहेंगे। इस बीच वे प्रैक्टिस भी नहीं कर पाएंगे और जब एक बार वे प्रैक्टिस पर लौटेंगे तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ की मेडिकल टीम की उन पर नजर बनी रहेगी। उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीम लंकाशायर की तरफ से वनडे टूर्नामेंट खेलने का करार किया था। चोट के कारण 23 जुलाई से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में अब उनकी भागीदारी की संभावना कम है।
अय्यर ने पिछले सप्ताह ट्वीट किया था, “वो कहते हैं, जितनी बड़ी निराशा होगी, वापसी उतनी ही मजबूत होगी। मैं जल्द ही वापसी करूंगा। मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं। आपके प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं। दिल की गहराई से आप सब का शुक्रिया।” अय्यर की अगुआई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आइपीएल के पिछले सत्र में फाइनल में पहुंची थी। नौ अप्रैल से शुरू होने वाले आगामी सत्र के लिए रिषभ पंत को टीम का कप्तान बनाया गया है।