23 November, 2024 (Saturday)

मेरठ में छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर साधा निशाना, कही ये बात

सरधना के एक गांव में ट्यूशन जा रही दसवीं की छात्रा से सामूहिक दुष्‍कर्म के मामले में अब सियासत शुरू होते हुई नजर आ रही है। पूर्व मुख्‍यमंत्री व वर्तमान के सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ पर इस मामले को लेकर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर स्‍टार प्रचारकर को समय मिले तो कृपा कर इसपर विचार करें। उन्‍होंने इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए श्रद्धाजंलि दी है।

क्‍या है पूरा मामला

सरधना के कक्षा दस की छात्रा गांव के दूसरे छोर पर हर रोज ट्यूशन पढ़ने जाती थी। गुरुवार को भी किशोरी घर से पौने चार बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। किशोरी के भाई ने बताया कि लखन ने रास्ते में अपने तीन साथियों के साथ छात्रा को अगवा कर लिया और खंडहर में बदल चुकी पुरानी हवेली के अंदर ले जाकर चारों ने दुष्कर्म किया। करीब साढ़े पांच बजे छात्रा बदहवास हालत में घर लौटी। उसने स्वजन को दुष्कर्म व जहर खाने की जानकारी दी। स्वजन उसे लेकर एसडी ग्लोबल अस्पताल पहुंचे जहां उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई।

दो आरोपित गिरफ्तार, अन्‍य की तलाश

पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को पकड़ लिया और उन्‍हे जेल भेज दिया। वहीं दो अन्‍य आरोपितों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि जल्‍द ही दो अन्‍य आरोपितों को भी पकड़ लिया जाएगा। विकास पुत्र बलवंत उर्फ बुल्ली व अभय उर्फ लखन पुत्र संजय को गिरफ्तार किया हैं। वहीं रोबिन पुत्र राजू व राजा उर्फ रोकी पुत्र रामा फरार है। पुलिस आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

पोस्‍टर्माटम रिपोर्ट से पता चलेगा हत्‍या या आत्‍महत्‍या

छात्रा का शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। कई जगहों पर इस बात की चर्चा चल रही है कि छात्रा की जहर देकर हत्‍या की गई है। वहीं आत्‍महत्‍या की बात भी जामने आई है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद ही स्‍पष्‍ट हो जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *