24 November, 2024 (Sunday)

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 18 मई को होगी परीक्षा

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (Uttar Pradesh Combined Entrance Test, UPCET ) परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में जो भी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2021 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन पत्र को ध्यान से भरें, क्योंकि अगर एप्लीकेशन फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि UPCET 2021 की परीक्षाएं 18 मई को होंगी।

UPCET 2021: उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद यहां सीधे लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद होम पेज पर UG या PG प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें। इसके बाद एक लॉगिन विंडो दिखाई देगी। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन क्रेडेंशियल उत्पन्न करने के लिए इसे सबमिट करें। इसके बाद यूपीसीईटी 2021 के आवेदन पत्र में अपना विवरण भरें। इसके बाद भविष्य के उपयोग के लिए अपना आवेदन UPCET 2021 सहेजें और डाउनलोड करें।

बता दें कि यूपीसीईटी 2021 परीक्षा के माध्यम से यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। इन कोर्सेज में चार साल का बैचलर ऑफ फार्मेसी (बीफार्मा), बैचलर ऑफ डिजाइन (बीडीएस), बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (बीएचएमसीटी), तीन साल का बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स (बीवीओसी), बैचलर ललित कला (बीएफए), बैचलर ऑफ फैशन एंड अपैरल डिजाइन (बीएफएडी), मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए), पांच साल का इंट्रीगेटेड एमबीए जैसे कोर्सेज शामिल हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *