सहारनपुर में सगे भाई और भतीजों ने षड़यंत्र रच की थी युवक की हत्या, होद में मिला था शव
गांव सिरसका निवासी युवक की हत्या जमीन हड़पने के लालच में उसके सगे भाई और भतीजों ने ही शादी का झांसा देकर षड़यंत्र के तहत की थी। पुलिस ने मामले का राजफाश कर आरोपी भतीजे सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि एक युवती सहित तीन आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक चाकू भी बरामद करने का दावा किया है।
यह है मामला
गौरतलब है कि विगत 13 मार्च को गांव सिरसका निवासी करीब 28 वर्षीय बिजेंद्र पुत्र हरचंद का शव गांव निवासी ब्रजपाल के खेत में ट्यूबवेल की होद में पड़ा मिला था। मृतक के भाई जितेंद्र ने उसी दिन बिजेंद्र की हत्या की आशंका जताते हुए कोतवाली में तहरीर दी थी। मंगलवार को सीओ अरविंद सिंह पुंडीर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक बिजेंद्र अविवाहित था। इसी बात का फायदा उठाते हुए उसके बड़े भाई विक्रम पुत्र हरचंद व उसके दो बेटों अंकित व रजत ने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। सीओ ने बताया कि मृतक के भतीजे अंकित ने अपनी तथाकथित प्रेमिका से मृतक बिजेंद्र को फोन कराता था। हत्या के दिन भी आरोपी अंकित ने अपनी प्रेमिका से फोन कराकर बिजेंद्र को उत्तराखंड के कस्बा भगवानपुर के पास बुला लिया था और वहां जूस में नसे की गोली मिलाकर पिला दी तथा नशे की हालत में बाइक पर गांव सिरसका में ब्रजपाल के खेत में लाकर पानी से भरी ट्यूबवेल की होद में डुबोकर मार दिया।
सीओ ने बताया कि इस षडय़ंत्र में अंकित का जीजा और एक दोस्त भी शामिल था। बताया कि आरोपितों ने शादी का झांसा देकर मृतक से दो लाख रुपए भी हड़प लिए थे। सीओ ने बताया कि मंगलवार की सुबह आरोपी अंकित पुत्र विक्रम निवासी गांव सिरसका व उसके दोस्त प्रदीप पुत्र बलवंत निवासी गांव बाबूपुर नगली, थाना देवबंद को एक अवैध तमंचा, दो जिन्दा कारतूस व एक नाजायज चाकू के साथ निरीक्षण भवन के समीप से गिरफ्तार किया है। सीओ के अनुसार पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित ने हत्या का कारण पारिवारिक विवाद व जमीन का लालच बताया है। कोतवाल किरण पाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने विक्रम पुत्र हरचंद, अंकित व रजत पुत्रगण विक्रम निवासी गांव सिरसका, नीटू पुत्र उधल निवासी गांव बिलासपुर थाना गंगोह, प्रदीप पुत्र बलवंत निवासी बाबूपुर नगली थाना देवबंद व एक लड़की नाम व पता अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर पकड़े गये आरोपितों को जेल भेज दिया है।