गोरखपुर पर सौगातों की बारिश कर लखनऊ रवाना हुए सीएम योगी आदित्यनाथ
होली पर्व पर चार दिवसीय दौरे पर शनिवार को गोरखपुर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महराजगंज और गोरखपुर पर विकास परियोजनाओं के उपहारों की बौछार कर मंगलवार सुबह लखनऊ रवाना हो गए।
मंगलवार को सामान्य रही सीएम की दिनचर्या
सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या उनकी गोरक्षपीठाधीश्वर की भूमिका में परम्परागत रही। प्रातःकाल महायोगी गुरु गोरक्षनाथ और अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन अर्चन करने के उपरांत उन्होंने मंदिर परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने कुछ समय मंदिर की गोशाला में व्यतीत किया और गोसेवा की। लगभग 11 बजे लखनऊ रवाना होने से पूर्व उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात भी की।
कोरोना से बचाव का दिया संदेश
कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए सीएम योगी बेहद संजीदा हैं। हर मंच से वह लोगों को सावधान रहने, सतर्कता बरतने और कोविड के मद्देनजर सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील करते रहे हैं। कोरोना का फैलाव रोकने के लिए ही जनहित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली के दिन निकलने वाली भगवान नृसिंह शोभायात्रा में भी शामिल नहीं हुए। हालांकि होली के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में शाम को आयोजित फगुआ कार्यक्रम में वह लोगों को आशीर्वाद देने के लिए शामिल हुए लेकिन इस दौरान खुद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों को भी इसकी सीख दी।
गोरखपुर पर करोड़ों की योजनाओं की सौगात
बता दें कि शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज को 280 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी। उसी दिन उन्होंने गोरखपुर में 260 करोड़ रुपये की लागत से बने पूर्वांचल के पहले चिड़ियाघर का लोकार्पण किया था। इसके अलावा उनके द्वारा रविवार को केंद्रीय नागर विमानन व शहरी कार्य, आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ महायोगी गुरु गोरक्षनाथ सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल गोरखपुर में टर्मिनल भवन के विस्तार का शिलान्यास किया था और गोरखपुर से लखनऊ की पहली फ्लाइट का फ्लैग ऑफ किया था। रविवार को केंद्रीय मंत्री श्री पुरी की मौजदूगी में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 20 लाभार्थियों को आवास की चाभी भी सौंपी थी।