इंग्लैंड के बल्लेबाजों की वजह से कहीं खत्म ना हो जाए कुलदीप यादव का वनडे करियर, देखिए ये आंकड़े



भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के दोनों ही मुकाबले में जमकर रन लुटाए हैं। पुणे में शुक्रवार को खेला गया सीरीज का यह मुकाबला उनके करियर की सबसे महंगी गेंदबाजी का गवाह बना। टेस्ट में उनकी जगह नहीं बन रही और टी20 टीम से वह बाहर चल रहे हैं। ऐसे में यह मैच कहीं उनके लिए आखिरी मैच ना साबित हो जाए।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में महंगे साबित होने वाले कुलदीप यादव को इस मैच में भी जमकर छक्के पड़े। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 336 रन का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन भारतीय गेंदबाज इसका बचाव नहीं कर पाए। कुलदीप ने अकेले 84 रन लुटाए और अब इतने महंगे साबित होने के बाद उनके लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से विदाई हो सकती है।
इंग्लैडं के खिलाफ लुटाए रन
पहले वनडे में कुलदीप ने 9 ओवर में 68 रन खर्च किए थे। उनको इंग्लिश बल्लेबाजों ने 4 छक्के और 5 चौके लगाए थे। दूसरे मैच में उनका हाल और भी बुरा रहा यहां उनकी गेंदबाजी पर 8 छक्के और 3 चौके पड़े। कुलदीप को ना तो पहले मैच में विकेट हासिल हुआ और ना ही दूसरे मुकाबले में किसी बल्लेबाज को आउट करने में वह कामयाब हुए।
वनडे में कुलदीप का सबसे खराब प्रदर्शन
कुलदीप ने दूसरे वनडे में जो इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी प्रदर्शन किया वह उनके करियर का सबसे बुरा खर्चीला प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 10 ओवर में 84 रन लुटाए थे। इस मैच में उनको दो विकेट मिला था लेकिन शुक्रवार के मैच में उन्होंने ना तो पूरे 10 ओवर गेंदबाजी की और ना ही विकेट हासिल किया। लिहाजा यह उनके करियर का यह अब तक का सबसे बुरा प्रदर्शन है।
टेस्ट में नहीं मिल रहा मौका, टी20 से बाहर
आर अश्विन और रवींद्र जडेजा के होते हुए टेस्ट क्रिकेट में कुलदीप प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पा रहे हैं। इन दोनों उपलब्ध नहीं होने पर भी कप्तान विराट कोहली कुलदीप पर भरोसा नहीं जता पाते हैं। ऑस्ट्रेलिया में वॉशिंग्टन सुंदर को उनके रहते डेब्यू करने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ पहले शाहबाज नदीम को मौका दिया गया तो इसके बाद अक्षर पटेल को डेब्यू कराया गया। टी20 टीम से कुलदीप काफी पहले बाहर हो चुके हैं ऐसे में अब उनके लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।