गाजे-बाजे के साथ मारवाड़ी समाज के लोगों ने निकाली पडरौना में निशान यात्रा
पडरौना,कुशीनगर। मारवाड़ी समाज के लोगों ने श्याम मित्र मंडल के तरफ से बृहस्पतिवार को नगर के श्री श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली,समापन नगर में भ्रमण के साथ हुआ। इसमें अबीर से रंगे श्रद्धालु प्रभु खाटू श्याम का गुणगान कर थिरकते रहे। गाजे-बाजे के साथ निकली यात्रा में समाज के लोग शामिल हुए। निशान यात्रा का महिलाओं ने जगह-जगह फूल बरसा कर स्वागत किया। महिलाओं ने मंगलचार भी गाए। अनुयायी बताते हैं कि निशान यात्रा से ही फाल्गुन महोत्सव का शुरूआत माना जाता है। परंपरा के अनुसार निशान पूजन के साथ होली महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मनीष उर्फ मंटू जायसवाल,अमित अग्रवाल,प्रभात बंका,विक्रम अग्रवाल, अखिलेश गोयल,मनीष चिरानियां,नलिन अग्रवाल,विजय चिरांनियां आदि मौजूद रहे। इसके बाद श्याम मंदिर में मारवाड़ी महिला चेतना शाखा की अध्यक्ष मीनू जिदल,मधु सराफ, अर्चना बंका आदि ने श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरित किया।