25 November, 2024 (Monday)

प्रभारी मंत्री ने गिनायी सरकार की उपलब्धियों

कुशीनगर। जनपद के प्रभारी मंत्री मुकुट विहारी वर्मा ने सूबे सरकार के चार साल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास किया करते हुए बिना किसी भेदभाव किए सभी जाति-धर्म, मजहब के लोगो को योजनाओं लाभ पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया है।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा मीडिया से मुखातिब होकर सरकार की उपलब्धियों गिना रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 558709 कृषकों को लाभान्वित कराया गया है ,पारदर्शी किसान सेवा योजना में 115378, किसानों को तथा किसान ऋण मोचन योजना अन्तर्गत जनपद के 103885 कृषकों और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 63865 किसानों को लाभान्वित कराया गया है। उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद में 23 केला प्रदर्शनी, मुख्यमंत्री स्व रोजगार योजना में 60 लाभार्थी को, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में 450, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम में 70, प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में 1.50 करोड़ लाभार्थियों को लाभान्वित कराया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 10833, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण में 3656, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में 21966 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। कन्या सुमंगला योजना में 7693, निराश्रित महिला पेंशन योजना में 141352, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं योजना में 13 बालिकाओं को रू0 5000.00 की दर से चेक वितरण, विधवा पुत्री शादी अनुदान योजना में 32 लाभार्थियों को रू0 10000.00 की दर से भुगतान किया गया। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना में 15341 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। इसके अलावा इण्टर कालेज, राजकीय आई0टी0आई0, राजकीय पाॅलिटेक्निक, राजकीय हाई स्कूल राजकीय महाविद्यालय का निर्माण में  131.16 करोड, आपॅरेशन कायाकल्प 18 पैरामीटर जैसे जल, नल, हैण्डवाश, टाईल्स, वाईरिंग, बाउण्ड्रीवाल आदि कौशल विकास मिशन में 10803 प्रशिक्षित किया गया है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *