बैठकों में दिए गए निर्देशों का पालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करें अधिकारी गण-प्रभारी मंत्री
कुशीनगर । जिले के प्रभारी मंत्री मुकुल बिहारी वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जिला योजना के अंतर्गत 486.99 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमोदन किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पुराने अनुमोदन के अवशेष धनराशियों को तीव्र गति से व्यय करने व लक्ष्यपूर्ति शतप्रतिशत किये जाने की बात दोहरायी।
प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि जनपद के विकास के लिये अनुमोदित परिव्यय को अन्तिम रुप दिये जाने में सभी अधिकारी अपनी भूमिका का निर्वहन करे साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियो द्वारा दिए गए सुझाव को प्राथमिकता से पालन करने का आदेश अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा जो भी समस्याये या डिमाण्ड किये जाये उसमें की गयी कार्यवाहियों से उन्हे भी अवगत कराये ताकि उन समस्याओ के समाधान में शासन स्तर पर पहल किये जाने में भी जनप्रतिनिधि अपनी भागीदारी को निभा सके। उन्होने अनुमोदित परिव्यय के अनुमोदन में सभी के प्रति सहयोग किये लिये धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुमोदित परिव्यय जिले के विकास के लिये काफी अहम साबित होगा। अधिकारी इसे विकास कार्यो में लगाये जाने के लिये अपने निष्ठा को दर्शित करते हुए क्रियान्वित करेगें तो परिणाम बेहतर होगा।
प्रभारी मंत्री ने कई मुद्दों पर चर्चा की और जन प्रतिनिधियों की शिकायतों को गंभीरता सुनने के बाद सम्बन्धित अधिकारियों से उन शिकायतों के संदर्भ में कार्रवाई किये जाने सम्बन्धी पूछ ताछ भी की। जिला योजना की बैठक कृषि विभाग द्वारा विकास खण्ड स्तर पर की गई संगोष्ठियों में दलहन, तिलहन पर फोकस नही किये जाने व गोष्ठी मे जन प्रतिनिधियों को नही बुला जाने पर प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने नाराजगी जताते हुए कडे लहजे मे उप कृषि निदेशक को प्रचार-प्रसार कराये जाने का निर्देश दिए गए। आयुष्मान भारत योजना अन्तर्गत कार्डों की सूची सभी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि जनपद में 11 लाख कार्डों के सापेक्ष अभी तक जनपद में 246926 कार्ड बने है। नव निर्मित सड़कों पर शिलापट्ट लगाए जाने के सम्बंध में भी अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। विद्दुत विभाग के कार्यों के संबंध में हाटा व फाजिलनगर विधायक द्वारा विजली तार, पोल न होने तथा विभाग द्वारा मनमानी बिल देने की शिकायत दर्ज कराने पर प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी को फटकार लगाते हुए शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कर सूचित करने का निर्देश दिया।
मंत्री ने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि बैठकों दौरान दिए गए निर्देशों का पालन अधिकारी गण शत प्रतिशत सुनिश्चित करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने उक्त सभी कार्यों में जन प्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए आवश्यक निर्देश दिए साथ ही उन्होंने क्रियान्वित योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार पर जोर दिया, ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंच सके।
जिलाधिकारी श्री लिंगम ने प्रभारी मंत्री जी को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अनुपालन शत प्रतिशत सुनिश्चित कराया जाएगा।अनुमोदित परिव्यय में कृषि विभाग के लिए 30 लाख,गन्ना विकास 769.73 लाख,एस एमएफपी के लिये 1000 लाख, वन विभाग हेतु 877 लाख, सहकारिता 876.40 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया। इसके अलावा सड़क एवं पुल मद में 50 करोड़,17 लाख, एवं मनरेगा व प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण हेतु सर्वाधिक 201 करोड़ 63 लाख 15 हजार रुपये परिव्यय प्रस्तावित किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक ने प्रभारी मंत्री श्री वर्मा सहित समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशवस्त किया कि जनपद के विकास के लिये जिला योजना को समग्र रुप दिया जायेगा।
बैठक में विधायक कुशीनगर रजनीकांत मणि त्रिपाठी, खडडा, जटा शंकर त्रिपाठी, हाटा पवन केडिया, रामकोला रामानंद बौद्ध, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र, सांसद प्रतिनिधि, सूबे के कैविनेट मंत्री व पड़रौना विधायक प्रतिनिधि श्री राम, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, सी0एम0ओ0 डा0 नरेंद्र गुप्ता, डीडीओ शेषनाथ चौहान,
सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, यांत्रिक विभागो के अभियंता गण आदि मौजूद रहे।