अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ करें कठोर कार्यवाही-डीएम
कुशीनगर। जिलाधिकारी एसराज लिगम की अध्यक्षता मे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, आबकारी शराब अनुज्ञापियों की एक संयुक्त बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर पूर्णतः रोक लगाये जाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों निर्देशित करते हुए अवैध कारोबार मे लिप्त लोगो के विरुद्ध हर हाल मे कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी दशा में शराब की ओवर रेटिंग न हो, दुकानों में साफ-सफाई की उचित व्यवस्था होनी चाहिए साथ ही उन्होने अवैध, नक्ली, मिश्रित शराब पाये जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने का निर्देश दिये गये। उन्होंने स्पष्ट शब्दों मे कहा कि शराब दुकाने समय से खुले और समय बन्द होना चाहिये। डीएम ने कहा सभी अनुज्ञापी दुकानो पर स्टाक रजिस्टर अद्यतन होना चाहिये। उन्होने आबकारी विभाग सहित सभी को सचेत करते हुए कहा कि शराब से जुडी ऐसी हर अवैध गतिविधि प्रत्येक दशा में बन्द होनी चाहिये,उन्होने क्षेत्राधिकारियों को अपनी पैनी नजर रखे जाने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि होली एवं पंचायत चुनाव के मददेनजर सतर्कता बरती जानी आवश्यक है तथा सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिये गये ,उन्होंने कहा कि शासन की शराब के उठान एवं गन्तव्य तक पहुॅचने के अनुश्रवण की पूरी जिम्मेदारी आबकारी विभाग को होती है, इसलिये वे शराब के उठान आदि पर अपनी सत्तत नजर रखें। उन्होने सभी अनुज्ञापी दुकानो पर सीसीटीवी कैमरा सही स्थिति में लगाये जाने का भी निर्देश देते हुए कहा कि कैमरे में हर आने जाने वाले का चेहरा साफ दिखाई देना चाहिये। ऐसा नही होने से सुरक्षा प्रभावित होता है तथा कैमरा लगाये जाने का उद्देश्य भी विफल हो जाता है। उन्होने कैमरा फुटेज अनवरत रखे जाने एवं स्टाक को नियमित रुप से देखते रहने को कहा। उन्होने अनुज्ञापियों से प्रशासन का सहयोग किये जाने की अपेक्षा की। साथ ही थाना प्रभारियों, क्षेत्राधिकारियों, को संयुक्त रुप में अवैध शराब निष्कर्षण पर प्रभावी रुप से प्रवर्तन किये जाने एवं अपनी सजग व सर्तक नजर ऐसी हर गतिविधि पर रखे जाने को कहा।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी आबकारी निरीक्षण गण व अनुज्ञापी व उनके प्रतिनिधि गण आदि उपस्थिति रहे।