05 April, 2025 (Saturday)

पौने तीन करोड़ की अफीम के साथ सीमा पर एक गिरफ्तार

मादक पदार्थ के तस्करो की धमक से गूंज रहा सरहद बढनी सिद्धार्थ नगर । भारत नेपाल के बढ़नी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मंगलवार को नेपाल के कृष्णनगर लिंक गेट प्रहरी व एसएसबी ने एक नेपाली नागरिक के पास से कुल 5.830 किलो अफीम बरामद किया है ,बरामद मादक पदार्थ की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में पौने तीन करोड़ रुपये आँकी जा रही है, पकड़े गए आरोपी से एसएसबी पूछताछ कर रही है।
 नेपाल के कृष्णनगर प्रहरी लिंक गेट  इंचार्ज रेशम बहादुर जीसी ने बताया कि वे अपने अधीनस्थो के साथ  सीमा पर आने जाने वाले लोगों की रुटीन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक संदिग्ध नेपाली युवक को रोककर उसके बैग की तलाशी जैसे ही लेनी शुरू की  वह बैग छोड़कर भागते हुए दसगजा क्षेत्र पार कर भारतीय सीमा क्षेत्र में घुस गया । नेपाल पुलिस सीमा पर तैनात भारतीय कस्टम को उसे पकड़ने का इशारा किया तब तक वह एसएसबी चेकपोस्ट के पास पहुंच गया। एसएसबी जवानों ने भागते हुए नेपाली नागरिक को दबोच लिया। जामातलशी के दौरान उसके शरीर में छिपाकर रखा गया चार पैकेट अफीम बरथा द हुआ। इसका वजन 2.500 किलो था। नेपाल के कृष्णनगर लिंक गेट के पास उसके द्वारा फेके गए बैग में से नेपाल प्रहरी ने 3.330 किलो अफीम बरामद किया। उसके पास से कुल 5.830 किलो अफीम बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसकी पहचान लाल बहादुर खत्री निवासी वादीकोट जिला रुकुम, नेपाल के रुप में हुई। उसने बताया कि अफीम को बढ़नी रेलवे स्टेशन पर शिमला के एक व्यक्ति को देने वाला था जिसे डिलीवरी देनी थी वह उसकी पहचान नीले जैकेट की शिनाख्त करके और डिलीवरी लेता।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *