पूर्व भारतीय ओपनर ने विराट कोहली को दी धौनी वाली सलाह, बोले- ऐसे फॉर्म में आएंगे केएल राहुल
दरअसल, चौथे टी20 मैच से पहले आकाश चोपड़ा का मानना है कि भारतीय टीम पांच गेंदबाजों के साथ नहीं उतरेगी तो ऐसे में ओपनिंग स्लॉट से छेड़छाड़ की जा सकती है और कप्तान विराट कोहली को ऐसा करना चाहिए, जो उनके साथ एमएस धौनी ने साल 2014 के इंग्लैंड दौरे के बाद किया था। आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल को चौथे नंबर पर खिलाना चाहिए, ताकि वे फॉर्म हासिल कर सकें।
आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “चूंकि भारत के 5 गेंदबाजों को मैदान में उतारने की संभावना नहीं है, ऐसे में रोहित-इशान को ओपनिंग पर भेजना चाहिए… विराट कोहली 3 नंबर पर खेलें और केएल राहुल 4 पर खेलें तो कैसा होगा? धौनी ने 2014 में इंग्लैंड के खराब दौरे विराट कोहली को थोड़ा नीचे बैटिंग करने के लिए भेजा था। कभी-कभी थोड़ा बदलाव आप को फिर से फॉर्म हासिल करने में सहायक हो सकता है। मेरा विचार ये है।”
लोकेश राहुल मौजूदा समय में आइसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप 4 में शामिल हैं। उनके बाद विराट कोहली का नंबर आता है। यहां तक कि खुद केएल राहुल को लेकर कप्तान विराट कोहली कह चुके हैं कि वे मैच विनर चैंपियन खिलाड़ी हैं। एक दो पारियां किसी भी बल्लेबाज की खराब हो सकती हैं।