आज असम के दौरे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, मां कामाख्या के दर्शन के बाद जनसभाओं को करेंगे संबोधित
भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में पार्टी का परचम लहराने में पूरी तरह से जुट गए हैं। केरल के बाद पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुके सीएम योगी बुधावार को असम के दौरे पर जा रहे हैं। यही नहीं, सिर्फ सरकार के चार साल के जश्न वाले दिन छोड़ दिए जाएं तो बाकी दिनों में उनके अन्य राज्यों में तूफानी दौरे अब चलते रहेंगे।
हिंदुत्व के बड़े ब्रांड बन चुके यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की पश्चिम बंगाल में मंगलवार को तीन चुनावी सभा थी। आज बुधवार को वह असम दौरे पर रहेंगे। पार्टी के लिए चुनाव प्रचार में होजाई विधानसभा, कलाईगांव विधानसभा, रंगिया विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जनसभाओं से पहले वह मां कामाख्या मंदिर जाएंगे और फिर प्रचार का श्रीगणेश करेंगे।
यूं तो योगी आदित्यनाथ भाजपा के लिए हमेशा खास चेहरा रहे हैं, लेकिन जब से उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है, तब से उन्होंने अपनी छवि को सख्त और अनुशासित प्रशासक के रूप में भी निखारा है। विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त हाथ में थामे योगी के पास गिनाने-गरजने के लिए कई ऐसे फैसले हैं, जो खासे चर्चा में रहे हैं। लव जिहाद के खिलाफ कानून और दंगाइयों की संपत्ति कुर्क कर सरकारी क्षति की वसूली जैसे कदम ही हैं, जो देशभर के लिए मिसाल बने। यही वजह है कि कहीं भी चुनाव हों, वहां सीएम योगी की मांग स्टार प्रचारक के रूप में जरूर होती है।
बिहार विधानसभा और हैदराबाद के निकाय चुनाव में भगवा रंग जमा चुके योगी का बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर भी पश्चिम बंगाल में बड़े वर्ग पर अच्छा-खासा प्रभाव है, इसलिए पार्टी उन्हें वहां ज्यादा सक्रिय रखना चाहती है। एक दौरा पिछले दिनों कर चुके हैं। मंगलवार को फिर से बंगाल जा रहे सीएम योगी बुधवार को असम में सभा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री की लगभग दो दर्जन सभाएं बंगाल में होनी हैं। इसके अलावा वह केरल, असम और पुंडुचेरी में भी चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे। माह अंत में सीएम योगी की केरल में बड़ी चुनावी सभा प्रस्तावित है। इस बीच 19 मार्च को यूपी सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर प्रस्तावित जश्न की तिथियों को छोड़कर योगी के लगातार दौरे इन चार राज्यों में चुनाव होने तक लगे रहेंगे।