Govinda का खुलासा, लोगों की साजिशों की वजह से उठाना पड़ा करोडों का नुकसान, एक्टर बोले- ‘अपने भी पराये हो जाते हैं…’
गोविंदा बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। 90 के दशक में उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कई हिट फिल्में दी हैं। हालांकि गोविंदा का करियर पहले की तुलना में अब धीमी गति से चल रहा है। इसके लिए वह बॉलीवुड के कुछ लोगों को जिम्मेदार मानते हैं। साथ ही कहा है कि कुछ लोगों ने उनको बॉलीवुड में दरकिनार किया है। अब गोविंदा ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
अभिनेता ने कहा है कि लोगों के दरकिनार करने पर उन्हें करोड़ों रुपये का घाटा भी हुआ है। यह सभी बातें गोविंदा ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कही है। गोविंदा ने इस इंटरव्यू में अपने फिल्मी करियर के अलावा बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को लेकर भी हैरान कर देने वाले खुलासे किए हैं। गोविंदा कहते हैं, ‘आप मुझे कभी किसी के खिलाफ बोलते हुए नहीं पाएंगे। जबकि ज्यादातर दूसरे लोग मेरे बारे में बात करते हैं। मैं कभी भी किसी के काम को जज नहीं करता क्योंकि मैं सभी की मेहनत और निवेश किए गए पैसे की इज्जत करता हूं।’
गोविंदा ने आगे कहा, ‘पिछले 14-15 सालों में मैंने पैसे निवेश किए और मुझे करीब 16 करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा। कुछ लोगों ने मेरे साथ बहुत गलत बर्ताव किया। इनमें से कुछ फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी थे। मेरी फिल्मों को थिएटर नहीं मिले और वह मेरे करियर को खत्म करना चाहते थे, जो नहीं हुआ। अब, मैं बड़े पैमाने पर 2021 में धमाका करने के लिए तैयार हूं।’
इतना ही नहीं गोविंदा ने यह भी दावा किया है कि बॉलीवुड में बहुत बार उनके खिलाफ साजिशें भी हुई हैं। उन्होंने कहा, हां, निश्चित रूप से मेरे खिलाफ साजिशें हुई थीं। जैसा कि कहते हैं न कि अपने भी पराये हो जाते हैं। अगर भाग्य आपके पक्ष में नहीं है, तो आपके अपने लोग भी आपके खिलाफ हो जाते हैं।’ पिछले साल अभिनेता वरुण धवन की फिल्म कुली नं 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी।
यह गोविंदा की फिल्म का रीमेक थी। इन दोनों की फिल्मों का निर्देशन डेविड धवन ने किया है। नई वाली कुली नं 1 फिल्म को निगेटिव रिव्यूज का सामना करना पड़ा जबकि गोविंदा की फिल्म को काफी पसंद किया गया था। एक समय ऐसा था जब निर्देशन डेविड धवन और गोविंदा काफी अच्छे दोस्त थे। दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। हालांकि अब दोनों की दोस्ती खत्म हो गई है।
ऐसे में पिछले कुछ सालों में गोविंदा ने डेविड धवन के खिलाफ बातें की हैं। इस पर गोविंदा ने कहा, ‘जब मैंने राजनीति छोड़ी तो मैंने अपने सेक्रेटरी से फोन को स्पीकर पर रखने के लिए कहा, जिससे मैं सुन सकूं कि वह (डेविड धवन) क्या कहते हैं। मैंने डेविड को यह कहते सुना कि ची ची (गोविंदा) बहुत सवाल पूछता है। वह मेरे सेक्रेटरी से कह रहे थे, मैं अब गोविंदा के साथ काम नहीं करना चाहता। उसे कुछ छोटी भूमिकाएं करने के लिए कहें।’