24 November, 2024 (Sunday)

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के चोटिल होने पर बीएसपी चीफ मायावती ने कहा दुर्भाग्यपूर्ण, उच्च-स्तरीय जांच की मांग

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक घमासान तेज गया है। बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चोटिल हो गईं थी, अब इस पर भी नेताओं में बयानबाजी हो रही है। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ममता बनर्जी के साथ हुई घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट कर कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उच्च-स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का चुनाव के दौरान अचानक घायल होना अति दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। कुदरत से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा भी इसे गंभीरता से लेकर इसकी उच्चस्तरीय जांच कराना जरूरी, बीएसपी की यह मांग है।

बीएसपी चीफ मायावती ने आगे लिखा कि ‘इसके साथ-साथ, इस ताजा घटना के मद्देनजर यहां अपने बूते पर पश्चिम बंगाल विधानसभा आम चुनाव लड़ने वाले बीएसपी के सभी उम्मीदवारों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं आदि से अपील है कि वे पूरी सावधानी बरतते हुए अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाएं।

बता दें कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चोटिल हो गईं। हल्दिया में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने नंदीग्राम आकर कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की। इस दौरान शाम को एक मंदिर में दर्शन के बाद निकलते समय उनके पैर में चोट लग गई। ममता ने हमले का आरोप लगाते हुए इसके पीछे साजिश किए जाने का दावा किया है। उन्होंंने कहा कि कुछ लोगों के धक्का देने के बाद बाएं पैर में चोट लगी है। वहीं एसएसकेएम अस्पताल की तरफ से जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के बाएं टखने में चोट आई है। उनके ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट में सोडियम की मात्रा कम पाई गई है। डॉक्टरों ने ये भी बताया है कि ममता बनर्जी की हड्डी में चोट आई है, इसी कारण एमआरआइ भी कराया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *