राष्ट्रपति बाइडन बोले- अमेरिका में 1 मई तक सभी वयस्कों को लगा दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में सभी वयस्क लोगों को एक मई तक कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाएगी। कोविड राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने के साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि अमेरिका में सभी व्यस्कों को 1 मई तक वैक्सीन दे दी जाएगी। बाइडन ने 19 खरब अमेरिकी डॉलर के राहत पैकेज पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए। इस दौरान उन्होंने ऐलान किया कि अमेरिका में सभी बड़े लोगों को एक मई तक वैक्सीन लगा दी जाएगी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि एक साल पहले इस वायरस ने हमें आघात पहुंचाया था। ये वायरस बड़ी ही खामोशी से आया और सभी में फैल गया। कुछ दिनों, हफ्तों और महीनों तक हम टालते रहे, लापरवाही से बहुत मौतें हो गईं। हालांकि यह सभी के लिए अलग था और इस वायरस के कारण हम सभी ने कुछ न कुछ खो दिया है।
लंबे इंतजार के बाद अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन के महत्वपूर्ण कोरोना राहत बिल को संसद ने पारित कर दिया। बुधवार को 1.9 ट्रिलियन डॉलर ([140 लाख करोड़ रपये)] के इस बिल के पारित होने के बाद अब अमेरिका की जनता को कोरोना महामारी से मदद का रास्ता साफ हो गया है। जो बाइडन प्रशासन अधिकांश अमेरिकी को चौदह सौ डॉलर ([करीब एक लाख रपये)] की मदद देगा। साथ ही हर बेरोजगार को तीन सौ डॉलर ([करीब 22 हजार रपये)] हर सप्ताह भत्ता दिया जाएगा।