इस सीरीज को टी-20 विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं : रोहित शर्मा
भारतीय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार जीत हासिल करने के बाद अब टी20 सीरीज में उतरने को तैयार है। शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। 12 मार्च से 20 मार्च तक खेली जाने वाली इस सीरीज के सभी मुकाबले इस मैदान पर खेल जाएंगे।
भारत के उप कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि टीम इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की सीरीज को इस साल स्वदेश में होने वाले टी-20 विश्व कप के ड्रेस रिहर्सल के रूप में नहीं देख रहे हैं और उसका ध्यान जीत पर लगा है। भारत ने सीरीज के लिए कुछ नए चेहरों को टीम में चुना है, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया गया है क्योंकि टीम विश्व कप की तैयारियों में जुटी है।
रोहित ने कहा, ‘हम इसे किसी तरह की रिहर्सल के तौर पर नहीं देखेंगे। हम इतने आगे के बारे में नहीं सोच रहे हैं और केवल सीरीज जीतने पर ध्यान दे रहे हैं। अगर ध्यान वर्तमान पर रहा तो भविष्य में स्वयं ही इसका फायदा मिलेगा। यह लंबी सीरीज है और यह देखना महत्वपूर्ण है कि एक टीम और खिलाड़ी के रूप में हम किस स्थिति में हैं।’
यह देखना दिलचस्प होगा कि रोहित के साथ केएल राहुल और शिखर धवन में से कौन पारी का आगाज करेगा। इस बारे में रोहित ने कहा, ‘हम अपने संयोजन का रहस्योद्घाटन नहीं कर सकते। हमें शुक्रवार तक इंतजार करना होगा।’
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाना है। 12 से 20 मार्च के बीच पांचों मुकाबले इसी स्टेडियम में खेले जाएंगे। पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा जबकि आखिरी मैच 20 तारीख को इसी मैदान पर होगा। यह पांच मैच एक- एक दिन के अंतराल पर खेले जाएंगे। 12, 14, 16, 18 और 20 मार्च को खेले जाएंगे।