एनएसएस प्रतिभागियों ने साफ सफाई कर दिया विमारियों से बचाव का संदेश
कुशीनगर। तमकुहीराज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन इकाई विद्यावती देवी महाविद्यालय के एन एस एस प्रतिभागियों ने फावड़ा उठा कर साफ सफाई किया तो वही लड़कियों ने पार्यावरण व जल संरक्षण की शपथ ली।
विद्यावती देवी महाविद्यालय झरही तमकुहीराज कुशीनगर एन एस एस इकाई के प्रतिभागियों ने प्रख्यात झरही नदी व जिन बाबा स्थान के आस पास साफ सफाई की इकाई के कार्यक्रम अधिकारी अर्चना के साथ सभी स्वयं सेवकों ने घंटो साफ सफाई का अभियान चलाया।इस दौरान प्रतिभागियों ने लोगो से मिल कर साफ सफाई के लिए प्रेरित किया तथा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान के बारे में बताया इकाई के द्वितीय अधिकारि संदीप सिंह ने जल संरक्षण एव पर्यवरण के फायदे बताये इस दौरान राजेश यादव, महेंद्र कुमार, सुनील गुप्ता,लक्ष्मण गिरी व छात्रा नीतू यादव,महक गुप्ता सुनीता कुशवाहा सहित आदि छात्र एन एस एस में मौजूद रहे।