बैठक मे दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले एमओआईसी को सीडीओ ने तल्ख लहजे मे दी चेतावनी
कुशीनगर। मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग ने आशा एंव एएनएम की भुगतान के मामले मे तल्ख लहजे मे प्रभारी चिकित्साधिकारियो को चेतावनी देते हुए कहा की भुगतान मे देरी किसी सूरत मे बर्दाश्त नही की जायेगी।
सीडीओ श्री गर्ग शनिवार को विकास भवन के सभागार मे
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिले के समस्त क्षय रोगियों की शत प्रतिशत एच0आई0वी0 जांच कराना सुनिश्चित करे, साथ ही उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के गुणवत्तापूर्वक संचालन के लिए सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि संस्थागत डिलीवरी केस बढ़ाएं ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की विश्वस्नीयता में वृद्वि हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जिले में जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और प्राथमिक एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की विश्वसनीयता को बढ़ाना सुनिश्चित करें ताकि प्राईवेट नर्सिगं होम में प्रसव कराने का जन सामान्य का रूझान कम से कम से हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि जो चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में शिथिलाता बरत रहे है और अपने कर्तव्यों के प्रति संवेदनहीन हैं, उनके खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्यवाही की जाए। इसी क्रम मे मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये की फैमिली प्लैनिंग का प्रतिशत कम होना एक गंभीर चिन्ता का विषय है इसको भी ध्यान से देखा जाना जरूरी है तथा आरसीएच पोर्टल पीएमएमविवाई में महिलाओं व बच्चों के रजिस्टेशन के प्रतिशत पर कमी को बढाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकिारियों को दिये।
सीएमओ ने समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही न बरती जाये और जिन जगहों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण कार्य हुआ है, वहाॅ सुधार करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 बजरंगी पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएन सिंह, ताहिर, अली, डा0 संजय सिंह, डा0 नरसरिया सहित जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित गण उपस्थित रहे।