07 November, 2024 (Thursday)

Zareen Khan ने बॉलीवुड को लेकर फिर दिया बड़ा बयान, बताया इस वजह से नहीं मिले बड़े मौके

जरीन खान बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बेबाकी से बयान देती रहती हैं। वह बॉलीवुड में अपने संघर्ष के दिनों को अक्सर याद करती रहती हैं। अब एक बार फिर से जरीन खान ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर बड़ी बात बोली है। साथ ही अपने संघर्षों के दिनों को याद किया है। जरीन खान ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग की उनके बारे में निश्चित धारणा है, इसलिए उन्होंने जरीन को कभी उनके मनचाए रोल नहीं दिए हैं।

इस बात को जरीन खान ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है। उन्होंने इंटरव्यू में अपने करियर और संघर्ष को लेकर लंबी बातचीत की। जरीन खान ने कहा, ‘मेरे पास कलाकार बनने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि मैंने कभी भी अपने आप को एक तस्वीर में नहीं रखा था। फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री करने के बाद मेरा वास्तविक संघर्ष शुरू हुआ था।’

जरीन खान ने आगे कहा, ‘सभी तरह की आलोचना के जरिए मुझे कुछ मनचाहे रोल पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा था। लंबे समय तक काम नहीं करने के बावजूद मेरे बारे में बहुत कुछ लिखा गया जोकि ज्यादातर नकारात्मक होता है। इसका सामना करना बहुत मुश्किल था। इसके अलावा, फिल्म इंडस्ट्री में लोगों की मेरे बारे में एक निश्चित धारणा है, इसलिए वह मुझे गंभीर रोल करने का मौका भी नहीं देते हैं, जिसे मैं सच में प्रयोग करना चाहता हूं’।

जरीन खान ने आगे कहा, ‘यह एक दुष्चक्र है। वह आपको अपनी टैलेंट दिखाने का मौका नहीं देते हैं, साथ ही आपको उसी तरह के रोल करने करने के लिए जज करते हैं जो आप कर चुके होते हैं। मैं एक तरह से अटक गयी हूं। अभी भी मनचाए रोल के लिए लोगों को कॉल, मैसेज और मिलने की पूरी कोशिश करती रहती हूं, जो मैं वास्तव में करना चाहता हूं। मैं पर्दे पर सिर्फ एक ग्लैमरस गुड़िया नहीं हूं।’

इसके अलावा जरीन खान फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को लेकर भी बात की। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरे करियर की शुरुआत में मैं काफी निराश थी क्योंकि मैं एक खोए हुए बच्चे की तरह था। मैं फिल्मी पृष्ठभूमि से नहीं आती हूं और 20-21 साल के बच्चों के रूप में इंडस्ट्री के लिए खुद को पॉलिश नहीं किया गया था जोकि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। मेरे पास मेरा मार्गदर्शन करने के लिए भी कोई नहीं था। यह काफी निराशाजनक था। लेकिन अब मैंने सभी अवरोधों को बहा दिया है, और लोगों को संदेश देना और चीजों का अनुसरण करना जारी रखती हूं ताकि मैं दर्शकों के ध्यान में बनी रहूं और टैलेंट को दिखाने का मौका मिले जो मेरे पास भी है। मैं सिर्फ एक सुंदर चेहरे से बहुत ज्यादा हूं। मैं चाहता हूं कि इंडस्ट्री मुझे उसे दिखाने का मौका दे’। जरीन खान ने इसके अलावा और भी ढेर सारी बातें कीं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *