पूर्व भारतीय ओपनर ने दी सलाह, बोले- जल्द से जल्द इस स्पिनर को किया जाए टीम में शामिल
Ind vs Eng: भारतीय टीम को अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड के हाथों चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करे, लेकिन पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर आकाश चोपड़ा सभी से अलग राय रखते हैं और उन्होंने एक ऐसे स्पिनर को टीम में शामिल करने की दलील दी है, जिन्होंने टेस्ट मैच नहीं खेला।
दरअसल, आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि भारतीय टीम जल्द से जल्द युजवेंद्र चहल को टेस्ट टीम में लाए। युजवेंद्र चहल ने अभी तक देश के लिए एक भी टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए ये भी कहा है कि दूसरे टेस्ट के लिए वे उपलब्ध नहीं होंगे, लेकिन बायो-बबल को देखते हुए उनको तीसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जाना चाहिए। तीसरा टेस्ट अहमदाबाद में खेला जाएगा।
चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “थोड़ा सा अलग विचार और सुझाव है कि भारत को टेस्ट टीम के जल्द से जल्द युजवेंद्र चहल को जोड़ना चाहिए। यह मानते हुए कि बायो-बबल प्रोटोकॉल की वजह से टीम के साथ जुड़ने में समय लगेगा। ऐसे में उन्हें तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध कराने का प्रयास करें।” आकाश चोपड़ा का मानना है कि वे ऐसे स्पिनर हैं, जो विकेट निकाल सकते हैं और किसी भी परिस्थिति में गेंदबाजी करने में सक्षम हैं।