किसानों की सिंचाई से सम्बन्धित समस्याओं को सुनकर निराकरण करें सम्बन्धित अधिकारी-उपाध्यक्ष
श्रावस्ती। जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बन्धु समिति की अध्यक्षता करते हुए समिति के उपाध्यक्ष उदय प्रताप नारायण सिंह (शिवाजीत सिंह) ने कहा कि भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार किसानो के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह पहली सरकार है जो किसानो को राहत देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर उन्हे लाभान्वित कर रही है क्योंकि देश का किसान खुशहाल होगा तो निश्चित ही हमारा समाज प्रगति की ओर होगा।
बैठक में सिंचाई बन्धु उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सिंचाई से सम्बन्धित किसानों की हर छोटी बड़ी समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जाए तथा उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को भी देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये।
उन्होने कृषकों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार ही नहरों का संचालन सुनिश्चित करें जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी शिशिर वर्मा, सहायक अभियंता विद्युत खण्ड आशीष कुमार सरोज, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड-6 सुरेश प्रताप, सहायक अभियंता लघु सिंचाई राजेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड-3 सौरभ सिंह, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड-5 राजाराम यादव, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड नानपारा रामफल, सहायक अभियंता सरयू नहर खण्ड-1 बलरामपुर रामनरेश वर्मा, सहायक अभियंता चित्तौड़गढ़ बांध निर्माण खण्ड बलरामपुर एम0टी0 राय, अवर अभियंता नलकूप नानपारा सुजीत कुमार मौर्य, सहायक अभियंता नलकूप खण्ड बहराइच रामगोपाल एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।