25 November, 2024 (Monday)

Ind vs Eng विराट कोहली ने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ा, टेस्ट की चौथी पारी में किया ये खास कमाल

Ind vs Eng Virat Kohli record: भारतीय क्रिकेट टीम को विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पहले ही टेस्ट मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में संघर्षपूर्ण 72 रन पारी खेली, लेकिन वो टीम की हार को टाल नहीं सके। दूसरी पारी में विराट कोहली ने अपनी इस पारी के दम पर वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया।

विराट ने लक्ष्मण को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने दूसरी पारी में 104 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 72 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में ये 9वां ऐसा मौका था जब उन्होंने 50 से ज्यादा का पारी खेली। इस मामले में उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया जो 8 बार टेस्ट में ऐसा कर चुके थे। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में सुनील गावस्कर पहले नंबर पर हैं। वो 12 बार ऐसा कर चुके थे जबकि राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर 10-10 बार ये कमाल कर चुके थे।

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 50 से ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज- 

सुनील गावस्कर – 12

राहुल द्रविड़ – 10

सचिन तेंदुलकर – 10

विराट कोहली – 9

वीवीएस लक्ष्मण – 8

चेन्नई में 400 से ज्यादा रन चेज करते हुए विराट ने खेली सबसे बड़ी पारी

भारत को जीत के लिए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 420 रन का लक्ष्य मिला था। दूसरी पारी में विराट कोहली ने 72 रन बनाए और चेन्नई में टेस्ट क्रिकेट में 400 से ज्यादा का लक्ष्य चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने लौगी को पीछे छोड़ा जिन्होंने 1988 में 67 रन की पारी खेली थी।

चेन्नई में जीत के लिए 400 से ज्यादा का रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

72 रन- विराट कोहली (2021)

67 रन- लौगी (1988)

60 रन- युवराज ऑफ पटियाला (1934)

आपको बता दें कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीत के लिए 420 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन भारतीय टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे 227 रन से हार मिली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *