कुलदीप यादव के लिए दुखी है ये भारतीय क्रिकेटर, लगातार हो रहे हैं नजरअंदाज
Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने रविवार को कहा कि वह चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए ‘दुखी’ महसूस करते है। कुलदीप यादव को एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ यहां खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उनके टीम में रहते हुए कुछ ही घंटे पहले टीम में शामिल हुए शाहबाज नदीम को मौका दिया गया था।
लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने जनवरी 2019 के बाद से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट मैच नहीं खेला है। यहां तक कि वे हर समय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं, लेकिन उनको प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना जा रहा है। वास्तव में वह भारतीय टीम में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में संपन्न हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं खेला था। आखिरी बार वे सिडनी में टेस्ट मैच खेलते हुए आए नजर आए थे। उस मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।