मुरादाबाद की युवती ने सीएम पोर्टल पर की शिकायत, कहा-दुष्कर्म का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही पुलिस
Majhola Police Station Moradabad। मझोला थाना क्षेत्र की रहने वाले एक महिला ने पड़ोस के युवक पर बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मझोला थाने में जब पीड़िता की कोई सुनवाई नहीं हुई तो सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है।
थाना मझोला क्षेत्र निवासी एक महिला चाय की दुकान चलाकर अपने परिवार का खर्च चलाती है। महिला के दो बेटे और दो बेटी भी हैंं। महिला ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म कर रहा था। सच्चाई सामने आने पर महिला ने आरोपित युवक के स्वजन से निकाह के लिए कहा, तो वे दहेज में बाइक व तीन सौ लोगों बरात लाने की बात कहने लगे। महिला ने इतना करने में असमर्थता जताई तो परिवार ने शादी से इन्कार कर दिया। इसकेे बाद आरोपित युवक ने उसके और बेटी के साथ घर में घुसकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को समझौता कराने के साथ ही आरोपित को शादी करने के लिए कहा था, सभी पक्ष थाने में राजी भी हो गए थे। बाद में युवक मुकर गया, वहीं पुलिस भी अभी तक आरोपितों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। इसकी वजह से परिवार को परेशान होना पड़ रहा है। पुलिस उन्हें न्याय दिलाने के बजाय मामले की लीपापोती करने में जुटी हुई है। इसकेे कारण युवती का परिवार तनाव में है।