02 November, 2024 (Saturday)

JEE Main 2021 exam: जेईई मेन के फरवरी सत्र परीक्षा में शामिल होंगे 6 लाख से ज्यादा छात्र, पढ़ें पूरी अपडेट

JEE Main 2021 Exam: फरवरी सत्र के लिए आयोजित होने वाली जेईई मेन परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होने वाली है। इस सेशन में करीब 6.6 लाख परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस परीक्षा के लिए कुल 21 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उम्मीदवार ध्यान दें कि जेईई मेन 2021 फरवरी के सत्र के समापन के बाद जेईई मेन 2021 के आवेदन फॉर्म को फिर से खोल देगा। ऐसे में उम्मीदवारों की कुल संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है। जेईई मेन 2021 आवेदन फॉर्म 16 दिसंबर से 23 जनवरी तक ऑनलाइन मोड में उपलब्ध था।

बता दें कि इस साल जेईई मेन परीक्षा में अहम बदलाव किए गए हैं। इसके अनुसार पहली बार अंग्रेजी भाषा के अलावा गुजराती और बंगाली सहित क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि जेईई मेन 2021 के अधिकांश उम्मीदवारों ने अपनी पसंदीदा परीक्षा भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 1,49,621 उम्मीदवारों ने हिंदी के साथ भारतीय भाषाओं का विकल्प चुना है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जेईई मेन के अभ्यर्थियों द्वारा इस वर्ष अनुमत चार चक्रों को संभालने के लिए 21.75 लाख पंजीकरण किए गए हैं।

ये है परीक्षा का शेड्यूल

जेईई मेन फरवरी सत्र- 23 फरवरी से 26 फरवरी परीक्षाएं- परीक्षा में कुल 6,61,761 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन मार्च सत्र- 15 से 18, 2021 फरवरी- 5,04,540 स्टूडेंट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन अप्रैल सत्र- 27 अप्रैल से 30 अप्रैल 2021- 4,98,910स्टूडेंट्स ने  कराया  रजिस्ट्रेशन

जेईई मेन मई सत्र- 24 मई से 28 मई, 2021- 5,9972

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके अलावा इस साल अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (Abdul Kalam Technical University) उत्तर प्रदेश राज्य इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (UPSEE exam 2020) आयोजित नहीं करेगा। ऐसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश जेईई मेन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। इस वजह से जेईई मेन परीक्षा 2021 रजिस्ट्रेशन में लगभग 1 लाख की वृद्धि हुई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *