27 November, 2024 (Wednesday)

सेंसेक्स रिकॉर्ड उंचाई पर, 684 अंक बढ़कर 50,506 के स्तर पहुंचा, निफ्टी 14850 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार ने नई रिकॉर्ड स्तर को छू लिया। दिन में कारोबार के दौरान 01:32 बजे सेंसेक्स आज एक बार फिर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स इस दौरान 683.72 अंक बढ़कर 50,506.44 के स्तर पर चला गया। सुबह शुरुआत में सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर 50,221 पर और निफ्टी 104 अंक बढ़कर 14,752 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी भी आज 14754.90 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छूने में कामयाब रहा। हालांकि, सुबह 09:19 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 127.12 अंक टूटकर 49,670.60 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 30.35 अंक गिरकर 14,617.50 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

दिन में 01:40 बजे सेंसेक्स के शेयर

सुबह सेंसेक्स के बढ़त वाले शेयरों में DRREDDY, SUNPHARMA, AXISBANK, POWERGRID, TECHM, ONGC, M&M, TITAN, INDUSINDBK, BHARTIARTL, NTPC और ULTRACEMCO के शेयरों में बढ़त रही, जबकि,   KOTAKBANK, SBIN, MARUTI, HDFCBANK और RELIANCE के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। फरवरी में सेंसेक्स दूसरी बार 50 हजार के स्तर को पार किया है। इससे पहले 2 फरवरी को भी इंडेक्स ने कारोबार के दौरान 50,154 को छुआ था।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज सभी सेक्टर्स की शुरुआत बढ़त पर हुई। इनमें बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, मेटल, फार्मा, ऑटो, प्राइवेट बैंक, आईटी, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी, मीडिया और रियल्टी शामिल हैं। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 326.48 अंक ऊपर 50124.20 के स्तर पर और निफ्टी 82.90 अंक ऊपर 14730.80 के स्तर पर था।

Sensex मंगलवार को 1,197.11 अंक की बढ़त के साथ 49,797.11 अंक के स्तर पर पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 366.65 अंक के उछाल के साथ 14,647 अंक के स्तर पर बंद हुआ। कल के कारोबार में Sensex पर SBI के शेयरों में सर्वाधिक 7.10 फीसद का उछाल देखने को मिला। पिछले दो दिनों में सेंसेक्स 3,511 अंक चढ़ा। बजट क दिन से शेयर बाजार में लगातार तेजी जारी है। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 751.66 अंक की बढ़त के साथ 49452.27 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 199.40 अंक की तेजी के साथ 14480.60 के स्तर पर खुला था।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *