जोफ्रा आर्चर का दावा- भारत का नंबर 6 तक कोई भी बल्लेबाज शतक ठोक सकता है
Ind vs Eng: इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भारत में सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने का अनुभव है, लेकिन वे भारत में पहली बार टेस्ट मैच खेलने के लिए 5 फरवरी को उतरेंगे। दोनों देशों के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। इस दौरान उन्होंने मेजबान टीम के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कहा है कि भारत में आइपीएल खेलने का उनका अनुभव टेस्ट क्रिकेट में काम नहीं आएगा।
आर्चर पिछले कुछ समय से भारत में आइपीएल में खेल रहे हैं, लेकिन वह पहली बार यहां टेस्ट मैच खेलेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भारतीय टीम के टॉप 6 बैट्समैन में से हर एक बल्लेबाज शतक लगाने में सक्षम है। जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स को इंग्लैंड के श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था। ऐसे में ये खिलाड़ी टीम से पहले ही भारत पहुंच गए थे और उन्होंने अपनी टीम से पहले ही चेन्नई में अभ्यास करना शुरू कर दिया था।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को संभावित खतरा करार दिया है, यह कहते हुए कि नंबर 1 से 6 के बीच किसी में भी शतक ठोकने की क्षमता है। “हर कोई इंग्लैंड के लिए एक बड़ा खतरा है। नंबर 1 से 6 तक कोई भी बल्लेबाज शतक बना सकता है।” टॉप 6 की बात करें तो रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रिषभ पंत हो सकते हैं।
आर्चर ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं कभी यहां (भारत में) टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला हूं। आप वास्तव में इसकी तुलना नहीं कर सकते (भारत में टेस्ट और सीमित ओवरों की क्रिकेट खेलने का)।” उन्होंने अपनी गेंदबाजी स्पेल को लेकर कहा कि यह टीम संयोजन पर निर्भर करेगा कि किस तरह गेंदबाजी करनी है। आर्चर ने कहा, “अगर हम तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलते हैं तो मुझे लगता है कि मुझे ज्यादा लंबी गेंदबाजी नहीं करनी पड़ेगी।”