01 November, 2024 (Friday)

राष्ट्र निर्माता और भाग्य विधाता हैं श्रमिक: स्वामी प्रसाद मौर्य मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करने पहंुचे केबिनेट मंत्री लाभार्थियों को करोड़ों का दिया लाभ, छात्राओं को दीं साईकिलें

एटा। मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला श्रमिकों को लाभ सहित अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र देने के लिए एटा-कासगंज मार्ग स्थित आईटीआई कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि श्रमिक राष्ट्र के निर्माता और भाग्य विधाता हैं।
उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री आवास सहित अन्य प्रमुख योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पहले सपा से जुड़े लोगों को ही साइकिलों का वितरण किया जाता था, लेकिन अब सीधा लाभ श्रमिकों के बच्चों को दिया जा रहा है। उन्होंने श्रमिकों से श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का आह्वान करते कहा कि प्रदेश में विद्यालय बनने जा रहे हैं, जिसमें सिर्फ श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। विद्यालय का नाम अटल आवासीय विद्यालय रखा जाएगा। एक विद्यालय में एक हजार बच्चे पढ़ेंगे। नवोदय विद्यालय की तर्ज पर इनके रहने, खाने की व्यवस्था की जाएगी।
मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम में श्रमिकों और उनके परिजनों को योजनाओं का लाभ दिया गया। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री ने जनपद के लाभार्थियों को करोड़ों की धनराशि का लाभ दिया। वहीं, महिला श्रमिकों को स्वीकृति पत्र और बालिकाओं को साइकिल वितरित की। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के पंजीयन व नवीनीकरण की फीस को घटाकर कर दिया गया है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *