24 November, 2024 (Sunday)

Ind vs Eng: बतौर भारतीय टेस्ट कप्तान विराट और इस खिलाड़ी ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोका है दोहरा शतक

विराट कोहली की टीम इंडिया में एक ब्रेक के बाद वापसी हो चुकी है और इस साल वो पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे। विराट कोहली टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और विरोधी टीम के निशाने पर रहते हैं। जाहिर है इस बार भी इंग्लैंड की टीम उनके खिलाफ जमकर रणनीति बना रही होगी, क्योंकि उन्हें पता है कि विराट कोहली के विकेट की अहमियत क्या है। वैसे भी टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अच्छा रहा है और जो रूट जरूर चाहेंगे कि विराट पर लगाम लगाई जाए।

बतौर टेस्ट कप्तान विराट कोहली के नाम एक से बढ़कर एक टेस्ट रिकॉर्ड दर्ज है और इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने कुछ शानदार रिकॉर्ड्स बनाए हैं। विराट कोहली भारत के दूसरे टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लिश टीम के खिलाफ दोहरा शतक लगाने का कमाल किया था। साल 2016 में विराट ने ये कमाल की उपलब्धि अपने नाम की थी। 2016 में विराट कोहली ने मुंबई में ये कमाल किया था और इंग्लिश टीम के खिलाफ 235 रन की पारी खेली थी। ये भारत की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दूसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर भी है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड करुण नायर (309 रन) के नाम पर है।

भारतीय कप्तानों में विराट कोहली से पहले साल 1964 में नवाब पटौदी ने इंग्लैंड के खिलाफ बतौर टेस्ट कप्तान दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद विराट कोहली ने साल 2016 में ये कमाल किया। वैसे बतौर एशियाई कप्तान नवाब पटौदी व विराट कोहली के अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने का कमाल महेला जयवर्धने ने भी किया है। महेला ने साल 2007 में ये कमाल किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीन एशियाई कप्तान

नवाब पटौदी- 1964

महेला जयवर्धने- 2007

विराट कोहली- 2016

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *