25 November, 2024 (Monday)

थॉप ने कहा, भारतीय टीम की गेंदबाजी खतरनाक, हम इस बात को अच्छे से जानते हैं

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले टीम के बल्लेबाजी कोच ग्राहम थॉप ने अपने इरादे जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा कि वह टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज ही नहीं बल्कि तेज गेंदबाजों से निपटने की तैयारी भी कर रहे हैं। थॉप ने कहा वह जानते हैं कि भारतीय टीम की गेंदबाजी कितनी मजबूत है और ट्रेनिंग ऐसे ही की जाएगी।

भारत के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले थॉप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “एक चीज जो भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की है कि यह सिर्फ स्पिन के बारे में नहीं है। मुझे लगता है कि उनकी तेज गेंदबाजी भी उतनी ही मजबूत है और ऐसे में सिर्फ स्पिन पर पूरी तरह से ध्यान देकर आगे बढ़ना सही नही। तेज गेंदबाजी से निपटने पर भी विचार करके आगे बढ़ना होगा।”

थॉप का कहना था, “भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण बहुत ही अच्छा होकर सामने आया है और हम इस बात से पूरी तरह से वाकिफ हैं। जब आप उप महाद्वीप में आते हैं तो स्पिन गेंदबाजी से निपटना होता है। ऐसा ही कुछ भारतीय टीम के साथ भी है और हमें इस बात का अच्छे से पता है। ट्रेनिंग के वक्त में इन दोनों ही चीजों के बीच संतुलन बनाए रखने की कोशिश होगी।”

“हमारे कुछ खिलाड़ियों ने उप महाद्वीप में नहीं खेला है, इसी वजह से दूसरों से कुछ मामलों में पीछे रह जाएं लेकिन वह काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं और उम्मीद है कि अच्छा करेंगे। यह उनमें से कुछ लोगों के लिए काफी कुछ सीखने वाला रहेगा।”

“हमारे पास काफी ऐसे खिलाड़ी हैं जो थोड़े से ज्यादा आक्रामक हैं और कुछ खिलाड़ी हैं जो पूरे दिन बड़े आराम से बल्लेबाजी कर सकते हैं अगर वह चाहें तो। हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज स्थिति को समझे और यही वो चीज होगी जहां उनको अपनी डिफेंस पर भरोसा करना होगा।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *