02 November, 2024 (Saturday)

कृषि क्षेत्र को आगे बढ़ाने में पाकिस्तान की मदद को तैयार है चीन : प्रधानमंत्री इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) ने देश के कृषि क्षेत्र को बेहतर बनाने के लिए चीन से मदद लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) के तहत इस मदद की उम्मीद की जा रही है। बता दें कि CPEC के तहत पाकिस्तान की सरकार कृषि को बेहतर बनाने, फसलों की उपज बढ़ाने, सिंचाई तकनीकों के आधुनिकीकरण में चीन का सहयोग ले रही है। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने इमरान खान के हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘चीन में फसलों की उपज व डेयर उत्पादों को देखें तो वो पाकिस्तान की तुलना में काफी बेहतर है क्योंकि उनके पास एडवांस रिसर्च व टेक्नोलॉजी की सुविधा है।’ उन्होंने आगे बताया कि उनकी सरकार कृषि आधारित उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है और इसमें सहयोग के लिए चीन तैयार है।  पाकिस्तानी इकोनॉमी को मजबूत बनाने में कृषि की अहम भूमिका है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *