06 November, 2024 (Wednesday)

Carryminati का खुलासा, ‘किसी को भी रोस्ट करने से पहले उसकी इजाज़त लेता हूं, तब वीडियो बनाता हूं’

कुछ महीनों में देश के सबसे बड़े यू-ट्यूबर बनकर उभरे अजय नागर उर्फ कैरीमिनाटी की फैन फॉलोइंग इस वक्त करोड़ों में हैं। कैरीमिनाटी कितने फेमस हो चुके हैं इस बात का अंदाज़ा इसी से लगा लीजिए की उनसे जुड़ा सवाल केबीसी 12 में पूछा गया था। इतना ही नहीं कैरीमिनाटी जल्द ही अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ फिल्म ‘मेयडे’ में नज़र आने वाले हैं।

इसी बीच हाल ही में कैरीमिनाटी करीना कपूर के चैट शो ‘व्हाट वुमेन वॉन्ट’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी जर्नी और रोस्टिंग वीडियोज़ के बारे में खुलकर बात की। आपको पहले बताते चलें कैरीमिनाटी पहले इतने फेमस यू-ट्यूबर नहीं थे, लेकिन पिछले साल जब टिक टॉक वर्सेज़ यू-ट्यूब हुआ था, तब वो टिक टॉकर को रोस्ट करने की वजह से चर्चा में आ गए थे।

कैरीमिनाटी ने बताया कि, ‘हर आम इंसान की तरह मेरा भी छोटा सा यू-ट्यूब चैनल था। जिससे सब्सक्राइब करन के लिए मैं दोस्तों से रिक्वेस्ट किया करता था। मैं सोचता था अगर मेरे 50 हज़ार भी सब्सक्राइबर हो गए तो बहुत हैं और 1 लाख से ज्यादा तो मुझे जाना ही नहीं है’। करीना ने पूछा आप अक्सर अपने वीडियो में लोगों का अपमान कर रहे होते हो। तो उन लोगों को क्या कहना चाहोगे तो जो ऑनलाइन बुली करने वाला कहते हैं

करीना के सवाल पर कैरीमिनाटी ने जवाब दिया, ‘मैं जब भी किसी को रोस्ट करता हूं, तो हम हमेशा पहले उस शख्स की इजाज़त लेते हैं। और अगर वो शख्स मुझे जानता है तो ये भी जानता होगा कि हम कैसा वीडियो बनाते हैं। जब तक हमें इजाज़त नहीं मिलती तब तक हम वीडियो नहीं बनाते। रही दूसरी बात जितना मैंने देखा है कि रोस्टिंग पर पॉजिटिव रिएक्शन ही आते हैं। यानी अगर हम उस बंदे को ट्रोल भी कर रहे हैं ना तो भी वो फेमस ही होता है। मुझे नहीं लगता कि इसका कोई बुरा असर होता है’।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *