अधिकारियों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
एटा। सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, कार्यालयों, स्कूलों, विद्यालयों, महाविद्यालय आदि में 11वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान की शपथ दिलाई गई। जागरुकता के लिए गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बीएलओ, विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी सुखलाल भारती ने कहा कि
किसी के प्रति द्वेष भावना न रखें, अपने मत का पूर्ण निष्पक्षता के साथ प्रयोग करें। युवा वोट की सबसे ज्यादा प्रतिभागिता है, 18 साल के युवा बीएलओ से वोट बनाएं। इसके अलावा ऑनलाइन भी वोट बनवा सकते हैं। बेवसाइड पर रंगीन मतदाता पहचान पत्र लोड कर सकते हैं, प्रलोभन में न आकर निष्पक्षता से मताधिकारी का प्रयोग करें।
इस दौरान उप जिलाधिकारी केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी गजेन्द्र सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, प्राचार्य डायट जितेन्द्र सिंह, एडीईओ राजेन्द्र कुमार भारती, सुधाकर मैथिल आदि अन्य अधिकारीगण, कर्मचारी, स्कूली छात्र-छात्राएं, शिक्षक शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।