अभाविप ने सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया रक्तदान
(सिद्धार्थनगर )। नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिद्धार्थनगर की बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज इकाई द्वारा जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. इंद्र विजय विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना के चलते प्रदेश में रक्त की काफी कमी हो रही है, ऐसे में युवाओं द्वारा रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना काफी सुखद बात है। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेट करने के बाद आप पहले की तरह ही कामकाज कर सकते हैं। इससे शरीर में किसी तरह की कमी नहीं होती। सीएमएस डॉ.आर.के कटियार ने बताया कि 90 दिन में एक बार रक्त दिया जा सकता है। इससे हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। ये कैंसर के खिलाफ भी बड़ा हथियार माना गया है। रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साहवर्धन करने पहुंचे एडीएम सीताराम गुप्ता ने रक्तदान किए छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया एवं आगे भी ऐसे पुनीत कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराने का आव्हान किया। इस दौरान एफएलटी अशोक कुमार त्रिपाठी, अभाविप के जिला प्रमुख डॉ रत्नाकर पांडेय, बुद्ध विद्यापीठ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भारत भूषण द्विवेदी, डॉ मनोज कर त्रिपाठी रक्तकोष प्रभारी, विजयलक्ष्मी चैधरी आदि उपस्थित रहे।