Priyanka Chopra जाने क्यों 15 वर्ष की उम्र में अमेरिका से भाग आई थीं भारत, पढ़ें पूरी खबर
फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा है कि अमेरिका से भारत लौटने का निर्णय उन्होंने एक छात्र के तौर पर लिया था क्योंकि अन्य छात्रों की धौंस के चलते उनका आत्मविश्वास कमजोर पड़ गया था। प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि अमेरिका छोड़कर भारत लौटने के निर्णय के पीछे क्या कारण थाl गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा 12 वर्ष की आयु में भारत से अमेरिका पढ़ने चली गई थीl एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बुलिंग से परेशान होकर उन्होंने अमेरिका छोड़ने का निर्णय लिया थाl
प्रियंका चोपड़ा कहती है, ‘मैंने इसे बहुत व्यक्तिगत लिया थाl मेरे अंदर आक्रोश था, मैं चुप हो गई थीl मैं ऐसे थी कि मेरी और मत देखिएl मैं गायब होना चाहती थीl मेरा कॉन्फिडेंस कमजोर पड़ गया थाl मैंने हमेशा अपने आपको एक आत्मविश्वास से भरी हुई महिला समझा हैl मैं उस समय समझ नहीं पा रही थी कि मैं क्या करूं या मैं कौन हूं?’ उन्होंने इस बारे में अपनी आत्मकथा ‘अनफिनिश्ड’ में विस्तार से लिखा हैl
प्रियंका कहती है, ‘मुझे कई अन्य लड़कियां डांटते हुए कहती थी, ‘ब्राउनी अपने देश वापस चले जाओ और उस हाथी को भी लेकर जाओ जिस पर बैठकर तुम आई होl’ उन्होंने स्कूल काउंसलर से मदद भी ली लेकिन कोई लाभ नहीं हुआl प्रियंका चोपड़ा कहती है, ‘मैं शहर को इसका दोष नहीं देतीl मुझे लगता है उस समय की लड़कियां इस उम्र में ऐसी बातें करती हैंl अब मैं 35 की हो गई हूं तो मुझे इसका दूसरा पहलू भी समझ में आता है लेकिन तब मैंने इसे बहुत व्यक्तिगत ले लिया थाl मैंने अमेरिका से ब्रेकअप कर लिया और भारत लौटने का निर्णय लियाl मुझे खुशी है कि मैं वापस लौट आईl मुझे बहुत प्यार मिलाl उस हादसे को मैं भारत आकर भूला पाईl’
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में टेक्स्ट फॉर यू की शूटिंग पूरी की हैl यह एक हॉलीवुड फिल्म हैl इसके अलावा वह मैट्रिक्स 4 में भी नजर आएगी।