हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभःमंडलायुक्त नोडल अधिकारी ने ग्रामीणों के साथ की खुली बैठक, सुनी समस्या, निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देश
(सिद्धार्थनगर )। जिले के नोडल आफिसर, आयुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर की अध्यक्षता में गुरूवार को सदर तहसील के राजस्व ग्राम-केवटलिया ग्राम पंचायत-लछनपुर में वरासत तथा विभिन्न योजनाओं के सत्यापन के लिए खुली बैठक की गई। जिसमें ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई तथा निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
नोडल आफिसर आयुक्त बस्ती मंडल अनिल कुमार सागर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जन कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की गई है। जिसका पात्र व्यक्ति लाभ लेकर जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। आयुष्यमान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण, खाद्यान्न वितरण, विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति, पेंशन, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, टीकाकरण व अन्य योजनाओं के बारे में लाभार्थियों को जानकारी दी। इस दौरान सीडीओ पुलकित गर्ग, पीडी संत कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, प्रोबशन अधिकारी विनोद राय, दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, डीपीआरओ आदर्श, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बाद नोडल अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने नगर पंचायत उसका बाजार में बने श्रीकृष्णा गौशाला का भी निरीक्षण किया।