यातायात नियमों के प्रति छात्रों को करें जागरूकःडीएम डीएम व एसपी ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का किया शुभारंभ
(सिद्धार्थनगर )। 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरूवार को एआरटीओ कार्यालय परिसर से जागरूकता वाहन को जिलाधिकारी दीपक मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जनपद में सड़क दुर्घटना अधिक हो रही है, जिसमें सबसे अधिक 18 से 25 वर्ष उम्र के लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हंै। अभिभावक बच्चांे का समझाएं कि वाहन कम गति से चलाएं तथा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट का प्रयोग जरूर करंे। सभी वाहनों पर रेडियम जरूर लगवा लें। डीएम ने संबंधित जिम्मेदारों से कहा ओवर लोडिंग गाड़ियों नहीें चलनी चाहिए। अगर कहीं पर भी ओवलोड़िग वाहनों के चलने की शिकायत मिली तो सीधे कार्रवाई होगी। ऐसे स्थल जहां पर अधिक दुर्घटना हो रहे हैं उसे चिन्हित कर वहां पर संकेत बोर्ड लगवाएं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक तथा पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर विद्यालयों में छात्रों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। इस दौरान लोगों को यातायात नियमों के बारे में शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर एआरटीओ प्रशासन आशुतोष कुमार शुक्ला, प्रर्वतन प्रवेश कुमार सरोज, पूर्व नपाध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, डा0 डीके चैधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहे।