23 November, 2024 (Saturday)

बाइडन ने 15 कार्यकारी आदेशों पर किए हस्ताक्षर जो ट्रंप की नीतियों के हैंं विपरीत, जानें

राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद ऑफिस में पहले दिन जो बाइडन ने 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर दिए हैं। ये सभी आदेश पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेशी और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए लिए गए फैसलों के खिलाफ है। इन आदेशों में जलवायु परिवर्तन पर पेरिस समझौते में दोबारा शामिल होना, विश्व स्वास्थ्य संगठन से अमेरिका के हटने के फैसले पर रोक, मुस्लिम यात्रा पर से हटाई रोक व मेक्सिको सीमा पर बन रहे दीवार पर तत्काल रोक शामिल है।

इन आदेशोंं के तहत प्रवासियों को राहत के अलावा अनेकों मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगी रोक अब हटा दी गई। साथ ही महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बाइडन ने देशभर में मास्‍क को अनिवार्य कर दिया है। वहीं अब मेक्सिको की सीमा पर बन रही दीवार को दी जाने वाली धनराशि पर रोक लग गई। 15 कार्यकारी आदेशों केे तहत जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने को हरी झंडी दे दी गई और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया को भी रोक दिया गया है। इसके मद्देनजर बाइडन टीम का कहना है कि इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर ट्रंप द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई है।

राष्ट्रपति ने कहा कि सप्ताह के आने वाले दिनों में और भी कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर करेंगे। उन्होंने कहा, ‘आज जिन कुछ कार्यकारी आदेशों पर मैंने हस्‍ताक्षर किया वे कोरोना वायरस संक्रमण  संकट से बदलाव में मदद करेंगे। हम जलवायु परिवर्तन से इस तरह से निपटेंगे जिस तरह से पहले नहीं किया गया। साथ ही देश में नस्लवाद की समस्या को खत्म कर दिया जाएगा।’ इन आदेशों में से एक अमेरिका में 100 दिनों के लिए मास्‍क पहनना भी है।

बुधवार को व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में रिपोर्टरों से बात करते हुए बाइडन ने कहा, ‘मुझे आज के कार्यकारी गतिविधियों पर गर्व है, और अमेरिकी जनता से किए गए अपने वादे को मैं पूरा करने जा रहा हूं। अभी लंबा सफर तय करना है। ये तो मात्र कार्यकारी गतिविधियां हैं। ये अहम है, लेकिन हमें काफी चीजों के लिए विधायिका लानी होगी।’

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *