24 November, 2024 (Sunday)

निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को माइक पेंस ने दी शुभकामनाएं, किया सहयोग का वादा

इन दिनों राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विपरीत उपराष्ट्रपति माइक पेंस (US Vice President Mike Pence) का रवैया है। उन्होंने  नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ( Kamala Harris) को शुभकामनाएं दी और सत्ता हस्तांतरण में अपना पूरा सहयोग देने का वादा किया।

न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने शुक्रवार को निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को टेलीफोन कर शुभकामनाएं दी। पिछले साल अक्टूबर में वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद  56 वर्षीय कमला हैरिस और 61 वर्षीय माइक पेंस के बीच टेलीफोन पर यह पहली वार्ता है। यूएस कैपिटल में 6 जनवरी को इलेक्टोरल कॉलेज की वोटों की गिनती के दौरान हंगामे की उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने निंदा की और इसे लोकतंत्र पर हमला बताया। पेंस ने इसे अमेरिकी इतिहास का काला दिन बताया। जिसपर ट्रंप ने पेंस के रुख पर आपत्ति जताते हुए पक्षपाती बताया था।

अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और कमला हैरिस का शपथ ग्रहण समारोह 20 जनवरी को है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है वहीं  इस बार के शपथ ग्रहण समारोह यानि इनॉगरेशन सेरेमनी में कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कई पाबंदियां लगाई गई हैं।

इनॉगरेशन के पहले ट्रंप व्हाइट हाउस ( White House) से निकल कर फ्लोरिडा के मार-ए-लागो (Mar-a-Lago) रिसॉर्ट जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव 2020 में हुई अपनी हार को मानने के लिए ट्रंप अभी तक तैयार नहीं हैं। पिछले सप्ताह यूएस कैपिटल पर उनके समर्थकों द्वारा हिंसक घटना को अंजाम देने को लेकर बुधवार को उनपर अभियोग चलाया गया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *