PMKVY 3.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीसरे चरण की आज होगी शुरुआत, कोविड से संबंधित स्किल पर होगा फोकस, 8 लाख युवा होंगे लाभान्वित
PMKVY 3.0: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के तीसरे चरण की शुरुआत आज, यानी 15 जनवरी से की गई है। पीएमकेवीवाई 3.0 को देश भर के राज्यों के 600 जिलों में लांच किया गया है। इस योजना का उद्घाटन कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने वर्चुअल मोड में किया। तीसरे चरण के तहत, वर्ष 2020-21 की अवधि में कौशल विकास व उद्यमिता मंत्रालय (MSDE) का लक्ष्य 8 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करना है। इस पर 948.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। मंत्रालय का दावा है कि योजना के तहत अब नए युग और कोविड से संबंधित स्किल पर फोकस होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएमकेवीवाई 1.0 और पीएमकेवीवाई 2.0 से प्राप्त अनुभव के आधार पर मंत्रालय ने इसके नए संस्करण में कई सुधार किए हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए इसे कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुई स्थिति के अनुरूप तैयार किया गया है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में कौशल भारत मिशन शुरू किया गया था, जिसके तहत प्रमुख योजना PMKVY चलाई गई थी। पीएमकेवीवाई से इस मिशन को रफ्तार मिली है।
ऐसे उठा सकते हैं लाभ
बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का लक्ष्य देश के युवाओं को उद्योगों से जुड़ा प्रशिक्षण देना है, जिससे उन्हें रोजगार मिलने में मदद मिल सके। PMKVY में युवाओं को प्रशिक्षण देने का शुल्क सरकार खुद भुगतान करती है। इस योजना के तहत सरकार कम पढ़े-लिखे या 10वीं/12वीं कक्षा ड्राप आउट युवाओं को स्किल ट्रेनिंग मुहैया कराती है। इच्छुक उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, pmkvyofficial.org पर विजिट कर पीएमकेवीवाई के लिए अप्लाई कर सकेंगे।
बता दें कि आप जिस टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग लेना चाहते हैं, उस विकल्प का चुनाव फॉर्म भरते समय करना होगा। PMKVY 3.0 के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स, हार्डवेयर, फूड प्रोसेसिंग, फिटिंग, कंस्ट्रक्शन सहित 37 सेक्टर में लगभग 300 से अधिक कोर्स उपलब्ध कराए गए हैं। उम्मीदवारों को अपने पसंद की फील्ड का चयन करने के बाद ट्रेनिंग सेंटर सेलेक्ट करना होगा। योजना के तहत ट्रेनिंग पूरी हो जाने के बाद उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र भी दिया जाता है, जिसकी पूरे देश में मान्यता होती है।