Stock Market: सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 14500 के ऊपर कर रहा कारोबार
आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार फ्लैट खुला। BSE का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 39.73 अंक टूटकर 49544.43 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी बिना किसी बदलाव के 14595.60 के स्तर पर था। शेयर बाजार गुरुवार को हरे निशान के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 91.84 अंक की बढ़त के साथ 49,584.16 अंक के स्तर पर बंद हुआ। Nifty 30.70 अंक की तेजी के साथ 14,595.60 के स्तर पर बंद हुआ। सुबह के 10:08 बजे सेंसेक्स 244.16 अंक गिरकर 49,340.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
शुक्रवार के प्रमुख शेयरों की बात की जाए तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं अडाणी पोर्ट्स, श्री सीमेंट, ग्रासिम, बीपीसीएल के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज आईटी, फाइनेंस सर्विसेज और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 76.91 अंक नीचे 49,415.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 12.20 अंक कमजोर होकर 14,552.70 के स्तर पर खुला था।