Delhi: स्कूल स्टूडेंट्स की किताबों एवं लेखन सामग्री के लिए कैबिनेट ने 64 करोड़ रुपये की नगद सब्सिडी को दी मंजूरी
दिल्ली सरकार के कैबिनेट ने विभिन्न सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में 11 लाख स्टूडेट्स को उनकी किताबों एवं लेखन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए 64 करोड़ रूपये की नगद सब्सिडी दिये जाने को मंजूरी दी। कैबिनेट द्वारा यह मंजूरी मंगलवार, 12 जनवरी 2021 को दी गयी। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार के इस कदम की जानकारी देते हुए कहा कि कोराना महामारी के इस कठिन दौर में सरकार बच्चों की शिक्षा की रूकावटों को अधिक से अधिक कम करना चाहती है।
शिक्षा मंत्री ने कहा, “इस वित्तीय सहायता के जरिए, हम उम्मीद करते हैं कि सभी बच्चे अपने सभी स्टडी मैटेरियल खरीद पाएंगे और अपनी पढ़ाई जारी रख पाएंगे। तमाम वित्तीय कठिनाईयों के बावजूद हम बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं होने देने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।”
बता दें कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा हर वर्ष सरकारी एवं सहायता प्राप्त स्कूलों में पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के छात्रों को किताबें खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए नगद राशि और नौवीं से बारहवीं तक के छात्रों को किताबों एवं अन्य सामग्रियों पर नगद सब्सिडी दी जाती है।
निदेशालय द्वारा जारी एक अपडेट के मुताबिक, “दिल्ली कैबिनेट द्वारा कई मत्वपूर्ण अभियानों के लिए वित्तीय जरूरतों को मंजूरी दी गयी। इसमें सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए किताबें एवं अन्य सामग्री खरीदने के लिए डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) की मंजूरी भी शामिल है। इसके माध्यम से दिल्ली ब्यूरो ऑफ टेक्स्टबुक्स (डीबीटीबी) को छात्रों को किताबें, डायरी एवं अन्य सामग्री को प्रकाशित एवं वितरित किये जाने के लिए राशि का आवंटन किया गया है।“
निदेशालय के अपडेट के मुताबिक वर्ष 2020-21 के लिए स्टूडेंट्स को किताबों एवं अन्य लेखन सामग्रियों की मुफ्त वितरण के लिए 30 करोड़ रुपये अतिरिक्त व्यय को भी मंजूरी दी गयी है।