कांग्रेस की सरकार आने से होगी देश में आम लोगो की सरकार-वीरेन्द्र चौधरी
पडरौना,कुशीनगर : सोमवार को नेबुआ नौरंगिया ब्लाक के बसन्तपुर चौराहे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि हम प्रदेश भर के गांव-गांव जा रहे है.लोगों में सरकार के प्रति रोष है.वे पीड़ा में है.अपराध थम नहीं रहा व्यापार चौपट है.खेती से लागत नहीं आती.नौजवान बेरोजगार है.महंगाई की मार है.लोकतंत्र में जनता मालिक होती है.और सरकार जवाब दे है.लेकिन संघ-भाजपा के राज में संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है.अब इस समय हम सब की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम सब पूरे मनोयोग से घर घर जाकर लोगो को कांग्रेस पार्टी से जोड़कर फिर से देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार लाए.कांग्रेस की ही सरकार आएगी तो देश के आम लोगो की सरकार आएगी।
इसी क्रम में प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी ने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को बूथ स्तर तक पहुँचाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह लगी है।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित समय 23 जनवरी के अंदर सम्पूर्ण न्याय पंचायत व ग्राम पंचायत का गठन का कार्य कर लिया जाएगा.काफी न्याय पंचायतों में गठन का कार्य कर लिया गया है.कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता ही इस जन विरोधी सरकार को उखाड़ फेकेंगे.देश की जनता देख रही है.कि कैसे 40 दिन से अधिक हो गये.हमारा अन्नदाता दिल्ली बॉर्डर पर अपने हक़-अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है.लेकिन यह गूंगी-बहरी सरकार सत्ता के ऩशे में चूर होकर सोयी है.श्री सिंह ने आगे कहा कि आज किसान विरोधी बिल को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के किए गए टिप्पणी का हम स्वागत करते हैं.यह किसानों की जीत है.जबकि तानाशाह सरकार के सामने देश की जीत है।
बैठक में बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी,जिला महासचिव सीताराम प्रधान,अजय जायसवाल,जिला कोषाध्यक्ष भगवंत कुशवाहा,धनन्जय सिंह पहलवान,आफ़ताब आलम,ब्लाक अध्यक्ष अनिरुद्व कुशवाहा,जिला सचिव अमित शाही,राजेश सिंह,बिग्गन कुशवाहा,पवन यादव,जितेन्द्र कन्नौजिया,मुन्ना यादव समेत आदी कार्यकर्ता मौजूद रहे।