01 November, 2024 (Friday)

Pragatisheel Samajwadi Party: करबना प्रकरण पर बोले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल, कहा सीएम से करुंगा बात

हाल ही में करबना में ट्रैक्टर ट्राली पलटने के बाद चालक की मृत्यु हो गई थी, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बवाल कर दिया था। पुलिस चौकी के सामान को भी फूंक दिया गया था और पुलिस पर पथराव भी किया था। अब पुलिस कार्रवाई करने में जुटी हुई है, जिसमें ग्रामीण निर्दोषों को फंसाने का आरोप लगा रहे हैं। शनिवार को पीड़ित परिवारों से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुलाकात की। उनका कहना था कि निर्दोषों पर अगर कार्रवाई की गई तो आंदोलन किया जाएगा। पूरे मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से भी वार्ता की जाएगी और मुख्य सचिव को भी प्रकरण से अवगत कराया जाएगा।

ग्रामीणों ने प्रसपा अध्यक्ष को बताया कि पुलिस दबिश देकर दबाव बना रही है। आस-पास के गांव बुढ़ाना, कुआं खेड़ा, महुआ खेड़ा के ग्रामीणों का उत्पीड़न हो रहा है और उनको आरोपी बनाया जा रहा है। ग्रामीणों में भय का माहौल है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी और पुलिस को निर्दोषों का उत्पीड़न नहीं करने दिया जाएगा। इस दौरान प्रसपा लोहिया के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, विजय यादव, धारा सिंह यादव, तुलसीराम यादव, रंजू यादव, राजीव, नीरज, मीना राजपूत, चंद्रप्रकाश, डा. राजू यादव, सतेंद्र चौधरी, पवन प्रजापति, दीपक, कालीचरण आदि मौजूद थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *