02 November, 2024 (Saturday)

घरेलू राजनीति में घिरे पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने फिर अलापा ‘कश्मीर राग’

पाकिस्तान में विपक्ष के निशाने पर आए प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर कश्मीर राग अलापा है। इमरान ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के स्वायत्त दर्जे की बहाली तक भारत के साथ किसी भी तरह की बातचीत की संभावना नहीं है। इमरान ने यहां डिजिटल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत में यह बात कही। भारत ने पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

भारत का कहना है कि यह उसका आंतरिक मामला है और पाकिस्तान समेत किसी भी देश को इसमें हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। इमरान खान ने यह भी कहा कि भारत के सिवा किसी भी दूसरे के साथ पाकिस्तान के खराब संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान को अस्थिर करने का प्रयास कर रहा है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते उस समय से बेहद खराब हैं जब 2016 में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला किया था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में हवाई हमला कर जैश के के अड्डे को ध्वस्त कर दिया था, जिसमें उसके कई आतंकी भी मारे गए थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *